- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Volvo's first electric car XC40 Recharge launched, know the features
दैनिक भास्कर हिंदी: Volvo की पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge हुई लॉन्च, जानें खूबियां

हाईलाइट
- XC40 Recharge को CMA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है
- XC40 Recharge में नया इंफोटोनमेंट सिस्टम दिया गया है
- बैटरी सिर्फ 40 मिनट में ही 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की मुहिम में दुनियाभर की वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश कर रही हैं। इस कड़ी में अब लग्जरी कार बनाने वाली स्वीडन की कंपनी Volvo का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी ने अपनी पहली फुली-इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge को पेश कर दिया है। कितनी खास है ये कार आइए जानते हैं...
Volvo ने इस कार के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए नया ब्रैंड रिचार्ज भी लॉन्च किया है। नई ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 Recharge ब्रैंड की नई रिचार्ज कार लाइन कॉन्सेप्ट का पहला मॉडल है और यह XC40 SUV पर बेस्ड है।
डिजाइन
XC40 Recharge को नए CMA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह देखने में स्डेंडर्ड एसयूवी के जैसी ही दिखती है। हालांकि इसमें कई बदलाव किए गए हैं। इनमें बूट लिड पर 'रिचार्ज' बैज लगाया गया है। वहीं सामने की ओर एक रिवाइज्ड ग्रिल दी गई है। इसके अलावा पेट्रोल कैप की जगह पर चार्जिंग पोर्ट लगाया गया है। वहीं इसके बोनट के नीचे अलग से स्पेस दिया गया है।
फीचर्स
XC40 Recharge में नया इंफोटोनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे Google Android ऑपरेटिंग सिस्टम से चलाया जाता है। यह Volvo के डिजिटल कनेक्टेड सर्विस प्लेटफॉर्म 'Volvo On Call' को सपोर्ट करता है।
40 मिनट में 80% चार्ज
इलेक्ट्रिक ऑल-वीइल ड्राइव सेट-अप के जरिए चारों वीइल्स पर इलेक्ट्रिक पावर भेजा जाता है। कंपनी के अनुसार यह सिंगल चार्ज पर XC40 Recharge 400 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं फास्ट चार्जर सिस्टम पर कार की बैटरी सिर्फ 40 मिनट में ही 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है।
पावर
XC40 Recharge में 150 kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं, जो कि फ्रंट और रियर एक्सल पर हैं। इलेक्ट्रिक मोटर्स करीब 402 bhp का पावर और 659 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बात करें स्पीड की तो यह 4.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।