प्रीमियम हैचबैक: Tata Altroz Racer भारत में 7 जून को होगी लॉन्च, कंपनी ने शुरू की बुकिंग
- कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हुई
- बुकिंग के लिए टोकन राशि 21,000 रुपए रखी गई है
- Altroz Racer में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) की लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार, इस परफॉरमेंस-कैलिब्रेटेड हैचबैक को भारतीय बाजार में 7 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस पावरफुल हैचबैक की बुकिंग शुरू कर दी है।
इस कार को कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप के जरिए इसे बुक करवाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने टोकन राशि 21,000 रुपए रखी है। आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी कुछ अहम जानकारी के बारे में...
लॉन्च से पहले सामने आई अहम जानकारी
Tata Altroz Racer के लॉन्च से पहले इसका ब्रॉशर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। जिसके बाद इसकी कुछ अहम जानकारी सामने आ गई हैं। ब्रॉशर से पता चलता है कि, इस प्रीमियम हैचबैक के कितने वेरिएंट्स आने वाले हैं और इसका इंजन कितना पावरफुल होगा। जानकारी के मुताबिक, इस कार को तीन वेरिएंट में बेचा जाएगा, इनमें R1, R2 और R3 शामिल हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें तीन एक्सटीरियर पेंट रंगों चुनने का विकल्प मिलेगा। इसमें एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे शामिल है।
फीचर्स
अल्ट्रोज रेसर में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसके इंटीरियर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सिंगल-पैन सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और एम्बिएंट लाइटिंग के अलावा 360-डिग्री सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
Tata Altroz Racer में नेक्सन से लिया गया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 118bhp और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें DCT गियरबॉक्स होने की उम्मीद भी की जा रही थी, लेकिन ब्रॉशर के अनुसार इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा।
Created On :   3 Jun 2024 4:44 PM IST