ईवी: इस माह लॉन्च हो सकती है टाटा पंच इलेक्ट्रिक, सामने आई कीमत

इस माह लॉन्च हो सकती है टाटा पंच इलेक्ट्रिक, सामने आई कीमत
पंच ईवी की शुरुआती कीमत 12 लाख रु हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच जल्द इलेक्ट्रिक अवतार में आ सकती है। इसके कयास काफी पहले से लगाए जा रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स इस माह एसयूवी पंच के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि, टाटा मोटर्स की ओर से पहले पुष्टि की गई थी कि वह इस साल के आखिर तक तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी।

हाल ही में कंपनी ने अपनी नेक्सन ईवी के फेस्लिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में उतारा है। इस एसयूवी में कई सारे बेहतरीन फीचर्स और अट्रैक्टिव एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन देखने को मिलती है। आइए जानते हैं पंच ईवी (Punch EV) से जुड़ी रिपोर्ट के बारे में...

पंच ईवी में क्या होगा खास

स्पाई तस्वीरों से चता चलता है कि, पंच ईवी हैरियर और सफारी जैसी एसयूवी से प्रेरित होगी। इसमें रीडिजाइन किया गया फ्रंट लुक देखने को मिल सकता है। इसमें वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ-साथ डिजिटल लोगो के साथ टाटा का नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है।

क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, Punch EV कंपनी की ओर से पेश किए जाने वाला अगला प्रोडक्ट होगा, जिसे अक्टूबर महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि, टाटा मोटर्स लंबे समय से पंच के इलेक्ट्रिक अवतार की टेस्टिंग कर रहा है और कई अलग-अलग मौकों पर इसे स्पॉट भी किया गया है।

रिपोर्ट की मानें तो, Punch EV कंपनी के मौजूदा जिप्ट्रॉन पावरट्रेन पर बेस्ड होगी, जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों में भी करती है। Tata Punch EV के फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फोर-व्हील डिस्क ब्रेक, नए अलॉय व्हील मिल सकते हैं।

वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इसके डिजाइन में सेंट्रोल कंसोल देखनेको मिल सकता है। टेस्टिंग के दौरान सामने आए फोटोज सेपता चलता है कि इसमें 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है।

संभावित कीमत

लॉन्च से पहले Punch EV की संभावित कीमत सामने आई है। जिसके अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए हो सकती है, जो कि इसके एडवेंचर वैरिएंट की होगी। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 14.60 लाख रुपए तक जा सकती है। हालांकि, इसकी सही कीमतों की जानकारी लॉन्च के साथ ही मिल सकेगी।

Created On :   2 Oct 2023 12:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story