कोरोना से लड़ने के लिए सिंधु ने दिए 10 लाख रुपये दान

Sindhu donated 10 lakhs to fight Corona
कोरोना से लड़ने के लिए सिंधु ने दिए 10 लाख रुपये दान
कोरोना से लड़ने के लिए सिंधु ने दिए 10 लाख रुपये दान
हाईलाइट
  • कोरोना से लड़ने के लिए सिंधु ने दिए 10 लाख रुपये दान

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। विश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देते हुए 10 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है। सिंधु ने यह राशि पांच-पांच लाख रुपये के रूप में दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है। सिंधु ने टिवटर कहा, कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मैं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच-पांच लाख रुपये दान देती हूं

इससे पहले, दक्षिण के सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये दान दिया। उनसे पहले, पहलवान बजरंग पुनिया अपने छह महीने की सैलरी, पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 50 लाख रुपये और सानिया मिर्जा ने भोजन तथा जरूरी की सामान दान देने का फैसला किया। भारत में कोरोना के अब तक 650 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Created On :   26 March 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story