Divya Dutta B'day: 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी एक्ट्रेस को मां के प्यार ने बनाया था राइटर

Bollywood Actress Divya Dutta Celebrating Her 42th Birthday
Divya Dutta B'day: 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी एक्ट्रेस को मां के प्यार ने बनाया था राइटर
Divya Dutta B'day: 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी एक्ट्रेस को मां के प्यार ने बनाया था राइटर

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने आज अपनी जिंदगी के 42 साल पूरे कर लिए हैं। उनका जन्म 25 सितम्बर 1977 में लुधियाना में हुआ था। पंजाबी परिवार में जन्मीं दिव्या जब 7 साल की थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद दिव्या दत्ता की मां डॉ. नलिनी दत्ता ने अकेले उनकी देखभाल की। दिव्या साल 1994 में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ पंजाबी, मलयालम और अंग्रेजी सिनेमा में भी काम किया है। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

Created On :   24 Sept 2019 5:14 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story