बाइपास रोड पर मिली प्रतिक्रिया से शमा सिकंदर हुईं भावुक
By - Bhaskar Hindi |16 Nov 2019 2:25 AM IST
बाइपास रोड पर मिली प्रतिक्रिया से शमा सिकंदर हुईं भावुक
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेत्री शमा सिकंदर को उनकी हालिया रिलीज फिल्म "बाइपास रोड" में उनके अभिनय के लिए काफी तारीफ मिल रही है। इससे भावुक हुईं अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को उन पर इतना प्यार लुटाने के लिए शुक्रिया अदा किया है। शमा ने कहा कि बाइपास रोड के बाद लोगों के मिल रहे प्यार से मैं काफी खुश हूं। दर्शकों और मेरे प्रशंसकों को मेरा अभिनय पसंद आया।
स्क्रीनिंग के दौरान व्यक्तिगत तौर पर मैं कुछ प्रशंसकों से मिली भी थी। वे खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने मेरे किरदार की बहुत तारीफ की। मेरे जीवन में मायने रखने वाले कुछ लोगों ने भी मेरे अभिनय की तारीफ की और उन्होंने कहा कि मैंने कई लोगों को प्रेरित भी किया है। नमन नितिन मुकेश द्वारा निर्देशित बाइपास रोड में नील नितिन मुकेश भी थे।
Created On :   16 Nov 2019 7:13 AM IST
Next Story