तिब्बत में न्यिंगची मुक्त आर्थिक क्षेत्र के लिए 1 अरब युआन का अनुदान

1 billion yuan grant for ningchi free economic zone in tibet
तिब्बत में न्यिंगची मुक्त आर्थिक क्षेत्र के लिए 1 अरब युआन का अनुदान
तिब्बत में न्यिंगची मुक्त आर्थिक क्षेत्र के लिए 1 अरब युआन का अनुदान
हाईलाइट
  • तिब्बत में न्यिंगची मुक्त आर्थिक क्षेत्र के लिए 1 अरब युआन का अनुदान

बीजिंग, 4 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने हाल ही में न्यिंगची प्रिफेक्च र में मुक्त आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया। अब तक न्यिंगची मुक्त आर्थिक क्षेत्र के निर्माण के लिए कुल 1 अरब 3 करोड़ चीनी युआन का अनुदान किया गया है। अब सड़क और संचार नेटवर्क समेत बुनियादी संस्थापनों, औद्योगिक पार्क, स्कूल, संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है।

न्यिंगची मुक्त आर्थिक क्षेत्र मुख्य रूप से पारिस्थितिकी पर्यटन, स्वच्छ ऊर्जा, आधुनिक सेवा, जैव प्रौद्योगिकी, विशेष कृषि और पशुपालन उत्पादों का उत्पादन और प्रसंस्करण व्यवसाय का विकास करेगा, ताकि तिब्बत में आर्थिक परिवर्तन को सहायता दी जा सके।

गौरतलब है कि अब तक तिब्बत के ल्हासा, शिकाजे और न्यिंगची में तीन मुक्त आर्थिक क्षेत्र बनाए जा चुके हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   4 Jan 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story