बजट में लॉन्ग टर्म पर 10 फीसदी टैक्स, शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट

10% tax on long-term capital gains , drop in the stock market
बजट में लॉन्ग टर्म पर 10 फीसदी टैक्स, शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट
बजट में लॉन्ग टर्म पर 10 फीसदी टैक्स, शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट


डिजिटल डेस्क । केंद्र की मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पेश किया। बजट पेश होते ही शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। दरअसल पूंजी बाजार से कुछ दीर्घकालिक पूंजी लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स) पर 10 फीसदी टैक्स की घोषणा के तुरंत बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। शॉर्ट टर्म कैपिटल टैक्स 15 फीसदी ही रहेगा। LTCG के साथ मौजूदा सिक्यॉरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) भी जारी रहेगा। जानकारों को उम्मीद थी कि सरकार लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स  कुछ राहत दे सकती है, लेकिन वित्त मंत्री ने इसमें बदलाव की जगह 10 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया। ये खबर शेयर मार्केट को पसंद नहीं आई। 

 

क्या है कैपिटल गेन्स 

कैपिटल गेन्स तब होता है जब इनवेस्टर किसी असेट को प्रॉफिट पर सेल करता है। इनकम टैक्स लॉ में कैपिटल असेट्स को डिफाइन किया गया है। इनवेस्टर्स को किसी फाइनैंशियल ईयर के सभी कैपिटल गेन्स को बही खाते में दर्ज करना होता है और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले उस पर लागू टैक्स पेमेंट करना होता है। 

 

 

 

बजट की उम्मीद में शेयर बाजार ने की थी अच्छी शुरूआत

गुरुवार को सरकार से लोकलुभावन बजट की उम्मीद में शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। बजट से पहले सेंसेक्स 36,100 अंकों के पार पहुंचा, वहीं निफ्टी 11,000 के आकंड़े को पार कर गया था। इसके अलावा टैक्स दर में कोई बदलाव नहीं होने की वजह से भी शेयर बाजार को झटका लगा है। शेयर बाजार बजट भाषण खत्म होने से ठीक पहले 416 अंक यानी 1.16 फीसदी फीसदी गिरावट के साथ 35548 अंकों पर आ गया। 

Created On :   1 Feb 2018 2:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story