मप्र में किसानों को बांस के पौधों पर 50 फीसदी अनुदान

50% grant on bamboo plants to farmers in MP
मप्र में किसानों को बांस के पौधों पर 50 फीसदी अनुदान
मप्र में किसानों को बांस के पौधों पर 50 फीसदी अनुदान
हाईलाइट
  • मप्र में किसानों को बांस के पौधों पर 50 फीसदी अनुदान

भोपाल 13 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बांस के पौधों के रोपण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसीलिए राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत प्रदेश के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उन्नत गुणवत्ता वाले बांस के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 240 रुपये कीमत वाला यह पौधा किसानों को 120 रुपये में मिलेगा।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि बांस के पौधों का रोपण करने वालों को अनुदान की राशि का वितरण तीन वषरें तक किया जाएगा। पहले साल में 60 रुपये प्रति पौधा, दूसरे साल 36 रुपये और तीसरे साल 24 रुपये प्रति पौधा किसानों को अनुदान मिलेगा। पहले वर्ष में रोपित सभी पौधों पर अनुदान दिया जाएगा। दूसरे साल 80 प्रतिशत पौधों की जीवितता पर (मृत पौधा बदलाव सहित) और तीसरे साल शत-प्रतिशत पौधों की जीवितता (मृत पौधा बदलाव सहित) सुनिश्चित करने पर अनुदान दिया जाएगा।

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि योजना से प्रदेश में अच्छी गुणवत्ता वाले बांस का उत्पादन बढ़ने के साथ ही किसानों को अच्छा मूल्य मिलने से अतिरिक्त आय होगी। बांस आधारित शिल्पकारों और बांस उद्योग को पर्याप्त मात्रा में कच्चे माल की आपूर्ति की जा सकेगी।

Created On :   13 July 2020 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story