देशभर के 54,000 पेट्रोल पंप 13 अक्‍टूबर को रहेंगे बंद

54,000 petrol pumps in the country will remain closed on October 13
देशभर के 54,000 पेट्रोल पंप 13 अक्‍टूबर को रहेंगे बंद
देशभर के 54,000 पेट्रोल पंप 13 अक्‍टूबर को रहेंगे बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के लगभग 54,000 पेट्रोल पंप डीलर 13 अक्‍टूबर को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। पेट्रोल पंप डीलरों की एसोसिएशन ने काफी दिनों से लंबित अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इस दिन पूरे देश के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

संयुक्त फ्रंट की पहली बैठक में लिया फैसला

फेडरेशन ऑफ महाराष्‍ट्र पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष उदय लोढ ने कहा कि यह फैसला यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट की पहली संयुक्त बैठक में लिया गया है। यह फ्रंट देश के तीन राष्‍ट्रीय पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशनों का संयुक्‍त मंच है। पेट्रोल पंप डीलर्स की मांग है कि चार नवंबर 2016 को तेल मार्केटिंग कंपनियों के साथ किए गए समझौते को लागू किया जाए। डीलरों की यह भी मांग है कि मार्केटिंग अनुशासन दिशानिर्देश के तहत लगाए जाने वाले जुर्माने को भी खत्‍म किया जाना चाहिए।

27 से होगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल
पेट्रोल पंप डीलर ईंधन के दैनिक संशोधन से भी नाराज हैं। उनकी मांग है कि पेट्रोलियम उत्‍पादों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए। पहले कदम के तौर पर 54000 पेट्रोल पंप डीलर 13 अक्‍टूबर को पेट्रोल और डीजल की खरीद बंद करेंगे। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 27 अक्‍टूबर से अनिश्चितकालीन राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल शुरू की जाएगी।

Created On :   7 Oct 2017 3:17 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story