31 जनवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 7.52 लाख करोड़ रुपये : सरकार

31 जनवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 7.52 लाख करोड़ रुपये : सरकार
31 जनवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 7.52 लाख करोड़ रुपये : सरकार
हाईलाइट
  • 31 जनवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 7.52 लाख करोड़ रुपये : सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (आईएएनएस)। सरकार ने मौजूदा वित्तवर्ष में 31 जनवरी तक प्रत्यक्ष कर संग्रह कुल 7.52 लाख करोड़ रुपये का किया है। सरकार ने यह जानकारी राज्यसभा में मंगलवार को दी। संशोधित अनुमान के मुताबिक, मौजूदा वित्तवर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य 11.70 लाख करोड़ रुपये है। वित्तवर्ष 31 मार्च को समाप्त होगा।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, प्रत्यक्ष कर संग्रह के तहत 31 जनवरी, 2020 तक संग्रहित कुल धनराशि 7,52,472 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि अंतिम अग्रिम कर किश्त मार्च 2020 में आएगी, और इसलिए फिलहाल मौजूदा वित्तवर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह का अंतिम आंकड़ा देना जल्दबाजी होगी।

ठाकुर ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए संशोधित अनुमान में 18.50 लाख करोड़ रुपये राजस्व की बात कही गई है, जो बजट में प्रस्तावित 19.62 लाख करोड़ रुपये से कम है।

 

Created On :   3 March 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story