अप्रैल में चीन से निर्यात में 8.2 फीसदी वृद्धि

अप्रैल में चीन से निर्यात में 8.2 फीसदी वृद्धि
अप्रैल में चीन से निर्यात में 8.2 फीसदी वृद्धि

बीजिंग, 9 मई (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी विश्व में फैल रही है, जिससे चीन के बहुत से विदेशी व्यापार उद्यमों को गंभीर चुनौती मिली है। लेकिन चीनी कस्टम्स द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में चीन की निर्यात में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

विदेशी व्यापार उद्यमों ने ई-वाणिज्य मंच से ऑनलाइन बिक्री चैनल का विस्तार किया। बिक्री की स्थिति स्पष्ट रूप से बेहतर हुई है। हाल ही में चिंगतोंग, थाओबाओ टी मॉल, पिनतोतो आदि मंचों पर निर्यातित मालों की घरेलू बिक्री के विशेष क्षेत्र की स्थापना की गयी। एक लाख से ज्यादा विदेशी व्यापार उद्यमों ने इसमें भाग लिया है।

विदेशी व्यापार के क्षेत्र में सीमा-पार ई-वाणिज्य मंच की भूमिका को बढ़ावा देने के लिये 6 मई को चीनी राज्य परिषद ने विज्ञप्ति जारी करके हपेई प्रांत के श्योंगआन नये क्षेत्र समेत 46 शहरों व क्षेत्रों में सीमा-पार ई-वाणिज्य व्यापक परीक्षण क्षेत्र की स्थापना करने की अनुमति दी। अभी तक 105 ऐसे व्यापक परीक्षण क्षेत्रों को अनुमति मिली है। ज्यादा से ज्यादा उद्यमों को कराधान में उदार नीति मिलेगी।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Created On :   9 May 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story