नोटबंदी : 99.3% पुरानी करंसी वापस आई, विपक्ष ने पूछा- फिर हासिल क्या हुआ ?

- नोटबंदी के 1.9 साल बाद भारतीय रिजर्व बैंक में वापस आए पुराने नोटों का आंकड़ा जारी कर दिया है।
- पुरानी करेंसी की जांच के लिए आरबीआई की कई शाखाओं में तकरीबन 59 मशीनों को लगाया गया है।
- बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोटबंदी के करीब 21 महीने साल बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने वापस आए पुराने नोटों का आंकड़ा जारी कर दिया है। RBI ने बताया कि नोटबंदी के दौरान 15 लाख 44 हजार करोड़ रुपए के नोट बंद किए गए थे, उनमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ वापस आए हैं यानी सिर्फ 13 हजार करोड़ रुपये ही सिस्टम से बाहर हुए।आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि बाजार में चल रहे 15 लाख 31 हजार करोड़ रुपए के 500 और 1000 रुपए के नोट वापस आ चुके हैं। विपक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि ये सब करने के बाद सरकार को हासिल क्या हुआ?
आरबीआई का कहना है कि वो नोटबंदी के बाद वापस आए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की गिनती और असली की पहचान करने के बाद उन्हें नष्ट कर इस रद्दी से ईंटें बनाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की थी। उस समय बाजार में कुल 15 लाख 41 करोड़ रुपए के पुराने नोट चलन में थे।
पुरानी करंसी की जांच के लिए आरबीआई की कई शाखाओं में तकरीबन 59 मशीनों को लगाया गया है। आरबीआई ने कहा कि पुराने नोटों की जांच के लिए 7 मशीनों को आरबीआई ने किराए पर लिया है। सेंट्रल बैंक में 59 करंसी वेरिफिकेशन एंड प्रोसेसिंग मशीन लगाई औप 8 मशीने अन्य बैंकों में लगी। आरबीआई ने बताया कि नोटबंदी के बाद नए नोटों की छपाई पर 7,965 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था में बहुत लचीलापन दिखा, जिसके कारण निवेश और निर्माण में बढ़ोतरी देखी गई। एक नया बदलाव आने से महंगाई में भी साल दर साल बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के बाद मार्केट में मंदी आ गई थी, लेकिन इसके बाद भी बाजार में पैसों का फ्लो बढ़ा है। ऐतिहासिक मंदी में भी खरीदी दर में दोगुनी वृद्धि हुई है।
RBI Annual Report for the year 2017-18 states," In the evolution of monetary aggregates, currency in circulation surpassed its pre-demonetisation level while credit growth revived to double digits from a historic low in the previous yr."
— ANI (@ANI) August 29, 2018

???????? ?? RBI ?? ??? ?? ???? ??????? ?? ???? ????? ?? ??????? ?? ????? ?? ?????? ???? ??? ???????? ???????? ????? ????????? ?? ??? ?? RBI ?? ??????? ?? ??? ????? ??? ?? ?? '???? ??? ????????' ??? 99.30% ????? ?????? ????? ???? ? ??? ???? ???? ?? 2017 ??? ?????????? ???? ?? ??? ???? ???? ??? ???? ???? ?? ??????? ?? ??????? ?????? ??? 3 ??? ????? ???? ???? ? ??? ????�
Created On :   29 Aug 2018 12:41 PM IST