चीन में नए बुनियादी संस्थापनों के निर्माण का मौका

A chance to build new infrastructure in China
चीन में नए बुनियादी संस्थापनों के निर्माण का मौका
चीन में नए बुनियादी संस्थापनों के निर्माण का मौका

बीजिंग, 25 अगस्त (आईएएनएस)। चीन पिछले दसेक सालों से तेजी से विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है। हर कुछ सालों में चीन एक न एक नई प्रगति जरूर हासिल करता है। चीनी लोगों को लगता है कि उनका जीवन स्तर लगातार उन्नत हो रहा है और देश में बड़ा परिवर्तन हो रहा है।

अभी भी फैल रही कोविड-19 महामारी से अंतर्राष्ट्रीय ढांचे में बड़ा बदलाव आया है। चीन ने सफलतापूर्वक महामारी पर काबू पा लिया है, जबकि पश्चिमी देशों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। चीन सरकार ने अस्थिर बाहरी वातावरण से निपटने में दीर्घकालीन योजना बनाई है, जिसमें नए प्रकार के बुनियादी संस्थापनों का निर्माण सबका ध्यान खींच रहा है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय ढांचा संभवत: इससे बदल जाएगा।

चीनी लोगों की नजर में संकट खतरा ही नहीं, मौका भी है। महामारी की वजह से विश्व आर्थिक मंदी छाई हुई है, इसके बावजूद चीन ने नए बुनियादी संस्थापनों के निर्माण को तेज करने का निर्णय लिया है। इससे भविष्य के जीवन पर बड़ा असर पड़ेगा।

महामारी की रोकथाम के दौरान चीनी लोगों ने डिजिटल जीवन का अनुभव किया है। करोड़ों छात्रों ने घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा हासिल की, करोड़ों लोगों ने ऑनलाइन ऑफिस खोला, अमूमन सभी खरीददारी ऑनलाइन ही होने लगी हैं। हर व्यक्ति के मोबाइल फोन में एक हेल्थ कोड होता है। कहा जा सकता है कि जब दुनिया की गति थम गई, तो चीनी लोगों ने मोबाइल फोन से नई जीवन शैली को गति दी। पश्चिमी देशों के लोग आज भी नकद, चेक और क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करते हैं, जबकि पूरा चीन कैशलेस युग में प्रवेश कर चुका है। सभी चीजें सबसे तेज गति से घरों में डिलिवर होने लगी हैं। डिजिटल प्रौद्योगिकी के प्रयोग में चीन दुनिया में सबसे आगे है।

तो नए बुनियादी संस्थापन की विशेषता क्या है? रेलवे, राजमार्ग और हवाई अड्डा, ये सब पारंपरिक बुनियादी संस्थापन हैं, जबकि नए बुनियादी संस्थापन उच्च तकनीक के साथ घनिष्ठा से जुड़े हुए हैं, डिजिटलीकरण, सूचना और बुद्धिमता पर निर्भर रहते हैं।

नए बुनियादी संस्थापन का निर्माण आज के चीन में साकार हो सकता है। इससे पहले चीन में 5जी, बिग डेटा, आर्टफिशियल ंटेलिजंस, औद्योगिक इंटरनेट जैसी तकनीक पूरी तरह उपलब्ध नहीं होती। अब चीन में आर्थिक स्तर, बाजार का पैमाना और तकनीकी कौशल पर्याप्त है, इसलिए नए बुनियादी संस्थापन का निर्माण तेजी से हो रहा है।

कहा जा सकता है कि आर्थिक वृद्धि निवेश, खपत और विदेशी व्यापार पर निर्भर है, तो निवेश को बढ़ाना आर्थिक विकास के लिए अपरिहार्य है। नए बुनियादी संस्थापन में पूंजी लगाने से अर्थव्यवस्था पर महामारी का प्रभाव कम किया जा सकता है। निजी निवेश इसमें और बड़ी भूमिका निभाएगा।

वहीं, नए बुनियादी संस्थापन चीन में आर्थिक परिवर्तन और वृद्धि की प्रगति है। चीन उच्च तकनीक, विशेषकर डिजिटल तकनीक के जरिए परंपरागत व्यवसाय में परिवर्तन बढ़ाना चाहता है। नए बुनियादी संस्थापन से न सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि नए व्यवसाय का विकास भी बढ़ेगा।

इसके अतिरिक्त, नए बुनियादी संस्थापन से चीन में बढ़ रही उपभोक्ता की मांग पूरी की जाएगी। महामारी के दौरान ऑनलाइन गेम्स, ऑनलाइन शिक्षा, टेलकम्यूटिंग, वीडियो कांफ्रेंसिंग, ऑनलाइन बिक्री और लॉजिस्टिक एक्सप्रेस आदि की मांग तेजी से बढ़ी है, जो सब आर्टफिशल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, क्लाउडिंग आदि तकनीक पर निर्भर हैं। विश्व आर्थिक मंदी में चीन घरेलू खपत पूरा करने से आर्थिक वृद्धि बनाए रखेगा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   25 Aug 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story