UIDAI ने कहा : कोई नहीं चुरा सकता आधार का डाटा

Aadhaar Data Kept Processed Only On Own Secure Servers UIDAI
UIDAI ने कहा : कोई नहीं चुरा सकता आधार का डाटा
UIDAI ने कहा : कोई नहीं चुरा सकता आधार का डाटा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने विदेशी कंपनियों द्वारा आंकड़े चुराने के आरोपों को गलत बताया है। उसने कहा कि आधार से जुड़ी कोई भी सूचना उसके अपने डाटा सेंटरों से कभी बहार नहीं गई है और साथ ही सूचनाओं को हमेशा उसके पूरी तरह सुरक्षित सर्वरों पर रखा गया।

UIDAI ने जारी बयान में कहा, ‘आधार के आंकड़े पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है। UIDAI के डाटा केंद्र काफी महत्वपूर्ण ढांचागत संरचना हैं और उन्हें सुरक्षा के सर्वाच्च मानक से आश्वस्त होकर अत्याधुनिक तकनीक से संरक्षित किया गया है।’

अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के डाटा तक पहुंच सिर्फ बायोमीट्रीक सॉफ्टवेयर समाधान दाताओं की है और उन्हें भी प्रसंस्करण के लिए ये डाटा UIDAI के सुरक्षित डाटा केंद्रों में ही उपलब्ध कराये जाते हैं। उसने आगे कहा कि आधार डाटा को सिर्फ UIDAI के सर्वरों पर ही रखा जा सकता है और लैपटॉप या पेनड्राइव समेत इंटरनेट एवं किसी भी अन्य माध्यम से बाहरी दुनिया से उनका कोई संबंध नहीं है।
 

Created On :   31 Aug 2017 10:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story