पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं आएगी कमी, सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई लेकिन सेस बढ़ाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा अपने अंतिम पूर्ण बजट में पेट्रोल-डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद यह माना जा रहा था कि इनके दामों में 2 से 4 रुपए तक की कमी आएगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर से जितनी एक्साइज ड्यूटी घटाई है उतना ही सेस बढ़ा दिया है। फाइनेंस सेक्रेटरी हसमुख अढ़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि एक्साइज ड्यूटी कम करके इसे सेस में कन्वर्ट कर दिया गया है। इसलिए कस्टमर्स को इसका सीधा फायदा नहीं होगा।
बजट : गरीब परिवारों को पीएम मोदी की सौगात, 5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
बता दें कि केंद्र सरकार ने आज बजट में पेट्रोल और डीजल पर से 2 रुपए की बेसिक एक्साइज और 6 रुपए की एडिशनल एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद खबरें आ रही थी कि बजट में एक्साइज ड्यूटी घटने से पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएगा। बताया जा रहा था कि घटी हुई कीमतें आज रात से लागू होंगी। इसके कुछ ही देर बाद सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया कि पेट्रोल-डीजल पर अब 8% रोड सेस लगाया जाएगा और इसके चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कमी नहीं आएगी।
Budget 2018: बजट के बाद महंगे-सस्ते की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें..
फाइनेंस सेक्रेटरी हसमुख अढ़िया ने बताया है कि इस सेस से जो पैसा सरकार के पास आएगा उसका इस्तेमाल नए हाईवे और रोड बनाने व उनके मेंटेनेंस में किया जाएगा। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑइल के महंगा होने से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम पहली बार 80 पार हो गए हैं। पिछले कुछ महीनों से विपक्ष भी पेट्रोल-डीजल के दामों पर सरकार को निशाना बनाता रहा है। सरकार की ओर से भी कई बार पेट्रोल-डीजल को GST में लाने की बात कही गई है। हालांकि आम आदमी को अब तक कोई राहत नहीं मिली है। इस बार के बजट से लोगों को उम्मीद थी कि सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत देगी, लेकिन यहां भी लोगों को मायूसी हाथ लगी।
Created On :   1 Feb 2018 7:23 PM IST