हैंड सैनिटाइजर बाद एफएमसीजी कंपनियों ने उतारे सब्जी, गैजेट्स डिसइनफेक्टैंट्स

After hand sanitizer, FMCG companies launched vegetable, gadgets disinfectants
हैंड सैनिटाइजर बाद एफएमसीजी कंपनियों ने उतारे सब्जी, गैजेट्स डिसइनफेक्टैंट्स
हैंड सैनिटाइजर बाद एफएमसीजी कंपनियों ने उतारे सब्जी, गैजेट्स डिसइनफेक्टैंट्स

चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए हैंड सैनिटाइजर्स लॉन्च करने के बाद एफएमसीजी कंपनियां अब अन्य नए उत्पाद भी बाजारों में ला रही हैं, जिनमें फलों व सब्जियों, गैजेट्स और विभिन्न सतहों के लिए डिसइनफेक्टैंट्स जैसी चीजें शामिल हैं।

मैरिको लिमिटेड की ओर से एक ऐसे नए उत्पाद की पेशकश की गई है, जो फलों व सब्जियों की सतह पर मौजूद कीटाणु, जीवाणु, वैक्स या मोम और मिट्टी को साफ करने में मददगार है, जबकि केविनकेयर ने व्यक्तिगत गैजेट्स (फोन, लैपटॉप इत्यादि) और इंसानों के स्पर्श में आने वाली सतहों के लिए सरफेस स्प्रे क्लीनजर्स को लॉन्च किया है।

मैरिको के मुताबिक, शरीर, हाथ, घर व रसोई की साफ-सफाई पर आजकल विशेष ध्यान दिया जा रहा है और वर्तमान परिस्थिति के साथ तालमेल बिठाने के लिए उपभोक्ता की नई आदतें भी विकसित हो रही हैं, हालांकि अभी भी ताजे उत्पादों की पूर्ण स्वच्छता पानी से धोने तक में ही सीमित है।

कंपनी आगे कहती है कि मशरूम को छोड़कर अन्य फलों व सब्जियों को ढक्कनभर वेजी क्लीन के सॉल्यूशन में कुछ देर भिगोकर इसे हाथ से रगड़कर साफ किया जा सकता है और इसके बाद इसे तीस सेकेंड तक के लिए दो से तीन बार बहते हुए नल के पानी से धो लें।

केविनकेयर ने कहा कि गैजेट्स व अन्य सतहें जैसे कि दरवाजे, कुंडी, धातु, शीशा सहित अन्य कई अ²श्य जीवाणुओं की मौजूदगी के चलते खतरे के स्त्रोत हैं।

केविनकेयर के मुताबिक, बैक्टो-वी गैजेट और मल्टी सरफेस डिसइंफेक्टेंट्स विभिन्न चैनलों में उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

Created On :   30 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story