GST : व्यापारियों के दावे से उड़े सरकार के होश

After massive Rs 65000 cr tax credit claims made by businesses ahead of GST rollout
GST : व्यापारियों के दावे से उड़े सरकार के होश
GST : व्यापारियों के दावे से उड़े सरकार के होश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जुलाई में जीएसटी के तहत पहले महीने में ही लगभग 95,000 करोड़ रुपए का राजस्‍व एकत्रित कर वाह-वाही लूटने वाली बीजेपी सरकार के इस समय पसीने छूटे हुए हैं। दरअसल कुल टैक्‍स में से व्‍यापारियों ने 65,000 करोड़ रुपए के ट्रांजिशनल क्रेडिट का दावा किया है। जिसके बाद सरकार और अधिकारी दोनों भौचके हैं।

केंद्रीय उत्‍पाद एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक करोड़ रुपए से ऊपर के सभी ट्रांजिशनल क्रेडिट दावों की जांच की जाए। विभाग को गलती या भ्रम के कारण अपात्र दावा किए जाने की संभावना है। यदि 65,000 करोड़ रुपए के ट्रांजिशनल क्रेडिट दावे सही पाए जाते हैं, तो इससे जीएसटी के तहत राजस्व इकट्ठा होने का जो अनुमान लगाया गया था, उससे काफी कम राजस्व मिलेगा

इसके अलावा सरकार को व्यापारियों से इनपुट टैक्स क्रेडिट का क्लेम भी मिला है जिसके आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने जीएसटी के अंतर्गत जुलाई में 64 फीसदी अनुपालन के साथ 95,000 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया है।
 

Created On :   16 Sep 2017 6:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story