CAG की रिपोर्ट के बाद रेलवे ने बदली कैटरिंग पॉलिसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों जारी की गई CAG की रिपोर्ट में रेलवे के खाने को खराब बताते हुए, इंसानों के खाने लायक नहीं बताया था। अब रेलवे ने
रिपोर्ट में रेलवे की खाने की बदतर हाल के बाद अब रेलमंत्रालय जाग गया है। मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने ट्रेनों में मौजूदा सेवाओं में सुधार के लिए एक नई कैटरिंग पॉलिसी तैयार की है।
मंत्रालय एक आधिकारिक ने कहा कि खाने की गुणवत्ता सुधारने के लिए IRCTC नए किचन लगाएगा और पुराने किचन को अपग्रेड करेगा। IRCTC ने खासतौर पर भोजन की तैयारी और उसके वितरण के बीच अंतर के लिए अनबंडलिंग को अनिवार्य कर दिया है।
IRCTC के नियमें में बदलाव
-IRCTC सभी मोबाइल यूनिटों की कैटरिंग सेवाओं का प्रबंधन करेगा।
-पेंट्री कार के ठेके फिर से रेलवे की कैटरिंग शाखा को दिए जाएंगे।
-सभी मोबाइल यूनिटों के लिए खाने को आईआरसीटीसी के उस नामांकित किचन से लिया जाएगा जो उसके मालिकाना, संचालन और प्रबंधन वाला होगा।
Created On :   23 July 2017 1:06 PM IST