अच्छी शुरुआत के बाद फिर गिरा रुपया, 72 के स्तर तक पहुंचा

- अच्छी शुरुआत के बाद फिर गिरा रुपया।
- रुपए में लगातार 6 दिनों से गिरावट जारी।
- रुपया गिरकर 72 के स्तर तक पहुंचा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते रुपए की स्थिति ठीक होने की उम्मीद एक बार फिर टूट गई। हफ्ते के कारोबार के चौथे दिन गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले पहले थोड़ा मजबूत हुआ लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रह पाई। अब रुपया गिरकर 71.96 के स्तर पहुंच गया है।
बुधवार को भी गिरा था रुपया
भारतीय रुपए की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भी रुपए में डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज की गई थी। एक डॉलर के मुकाबवे रुपया 71.75 के स्तर पर पहुंच गया था।
लगातार जारी है गिरावट
बुधवार को रुपए में 71.96 के स्तर तक गिरावट दर्ज की गई थी। रुपए में लगातार 6 दिनों से गिरावट रिकार्ड की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और इमरजिंग इकोनॉमीज के सामने खड़ी मुश्किलों के कारण भारतीय बाजार दबाव में है।
Created On :   6 Sept 2018 1:50 PM IST