टाटा मोटर्स और MHALE के बीच नए 'एसी सिस्टम' को लेकर हुआ समझौता

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 7:34 AM IST
टाटा मोटर्स और MHALE के बीच नए 'एसी सिस्टम' को लेकर हुआ समझौता
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने एक नई टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए ग्लोबल ऑटो कंपोनेंट कंपनी एमएएचएलई से हाथ मिलाया है। जिसके तहत दोनों कंपनियां एक नया एयर-कंडिशनिंग सिस्टम बनाने के लिए काम करेंगी।
इसके लिए कंपनी एन्वायरमेंट फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट्स का इस्तेमाल करके प्रोटोटाइप सेकंडरी लूप मोबाइल एयर कंडिशनिंग सिस्टम (SL-MAC) की डिजाइनिंग और डेवलप करने पर काम करेंगी। इसके अलावा इसमें इंस्टीट्यूट फॉर गवर्नेंस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (IGSD) भी इन दोनों के साथ मिलकर इस पर काम करेगा। इस एसी सिस्टम की मदद से क्लाइमेट पॉल्यूटेंट को कम किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि इस नए सिस्टम के लिए टाटा मोटर्स, एमएएचएलई और आईजीएसडी को क्लाइमेट एंड क्लीन एयर कोएलिशन (CCA) की तरफ से फंड दिया गया है।
Created On :   14 July 2017 1:16 PM IST
Next Story