एयर इंडिया ने हांगकांग की सेवाओं पर अगस्त के अंत तक रोक लगाई

Air India halts Hong Kong services until late August
एयर इंडिया ने हांगकांग की सेवाओं पर अगस्त के अंत तक रोक लगाई
एयर इंडिया ने हांगकांग की सेवाओं पर अगस्त के अंत तक रोक लगाई

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। हांगकांग से उड़ान भरने वाले कुछ यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयर इंडिया ने हांगकांग सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।

शहर के प्रशासन ने एयरलाइन को फिलहाल सेवाएं बंद करने के निर्देश दिया है।

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, हांगकांग के संचालन के संबंध में हाल ही में बदलाव मद्देनजर, एयर इंडिया अपनी तीन उड़ानों का संचालन नहीं करेगा, जो अगस्त अंत तक हांगकांग के लिए निर्धारित की गई थीं। इनमें से केवल कार्गो फ्लाइट संचालित की जाएगी, जिसमें भारत से बिना यात्री के उड़न भरेगी, जबकि हांकांग से वापसी के समय यात्रियों को लाया जाएगा।

एयर इंडिया वंदे भारत मिशन के तहत हांगकांग के लिए उड़ानें संचालित कर रही थी।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   19 Aug 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story