महंगा हुआ हवाई सफर, एडवांस बुकिंग पर होगा फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एविएशन टर्बाइन फ्यूल की बढ़ी कीमत और रीजनल कनेक्टिविटी फंड (RCF) के नाम पर लगाए गए सरचार्ज के चलते हवाई यात्रा शुक्रवार से 100 रुपए तक महंगी हो गई। केंद्र सरकार के रीजनल कनेक्टिविटी फंड (RCF) का उपयोग घरेलू उड़ानों के किराए को कम करने में किया जाएगा। केंद्र की सोच है कि घरेलू उड़ानों का किराया अधिकतम 2500 रुपए प्रति घंटा तक सीमित हो। इसी के लिए एक फंड बनाया जा रहा है।
इसके अलावा तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में भारी इजाफा करते हुए इसे 4% बढ़ा दिया है। हालांकि एयरलाइंस ने यह नहीं बताया है कि इन दोनों कारणों का किराए पर कितना असर होगा, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि ऑपरेटिंग कॉस्ट का असर ग्राहकों की जेब पर पड़ना तय है। त्योहारों के सीजन में यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है। लोगों के लिए यही बेहतर होगा कि वे अडवांस में टिकट बुक करा लें, क्योंकि जितनी देर टिकट खरीदने में होगी यात्रा उतनी ही महंगी पड़ेगी।
प्रति फ्लाइट 5000 रुपये सेस के चलते किराए में 50 से 100 रुपये तक का इजाफा होगा। पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए फ्लाइट टिकट पर 2% सरचार्ज लगाने पर विचार किया था, लेकिन अरुण जेटली और पीयूष गोयल के विरोध के चलते यह तय किया गया कि प्रति फ्लाइट 8,000 रुपये सेस लगाया जाएगा। इसके बाद इसे घटाकर 5,000 रुपये कर दिया गया।
Created On :   1 Sept 2017 7:06 PM IST