फ्लाइट में इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे एयरटेल के यूजर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अब अपने सभी यूजर्स को देसी और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में हाईस्पीड इंटरनेट डाटा कनेक्टिविटी देगी। इसके लिए एयरटेल ने एक वैश्विक संगठन से हाथ मिलाया है। एयरटेल के कस्टमर्स को फ्लाइट में भी बिना रुके तेज इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
एयरटेल की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि, सीमलेस एलायंस नाम के इस वैश्विक संगठन में वनवेब, एयरबस, डेल्टा और स्प्रिंट शामिल हैं, एयरटेल भी इसमें शामिल हो गया है। ये सभी मिलकर सैटलाइट तकनीक के जरिए फ्लाइट में भी हाई-स्पीड डाटा कनेक्टिविटी देंगे। यहां जानना जरूरी है कि टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने हाल ही में घरेलू उड़ानों में मोबाइल कनेक्टिविटी को मंजूरी दी है। जल्द ही इसका पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू होगा।
इसका ऐलान रविवार को बार्सिलोना में हुआ। इन 5 फाउंडिंग मेंबर्स के अलावा इंडस्ट्री के दूसरे ऑपरेटर्स भी जुड़ेंगे। सीमलेस एलायंस के सभी मेंबर्स मिलकर डेटा एक्सेस का इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने और कॉस्ट को कम करने के लिए काम करेंगे। भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, "इस इनोवेटिव तकनीक के फाउंडिंग मेंबर होने पर हमें खुशी है, जिससे हम कस्टमर्स को बिना रुकावट के कनेक्टिविटी दे पाएंगे।"
बता दें कि एयरटेल देश का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है। एयरटेल की सुविधा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल दक्षिण एशिया और अफ्रीका के कई देशों में किया जाता है। इस सुविधा के लागू होने के बाद एयरटेल के लगभग 37 लाख यूजर्स को फ्लाइट में नॉन स्टॉप इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
Created On :   26 Feb 2018 11:09 PM IST