सावधान! जियोक्वाइन के नाम पर आपके साथ हो सकता है फर्जीवाड़ा

alert! On the name of crypto currency jio Coin You may be scammed
सावधान! जियोक्वाइन के नाम पर आपके साथ हो सकता है फर्जीवाड़ा
सावधान! जियोक्वाइन के नाम पर आपके साथ हो सकता है फर्जीवाड़ा


डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में वर्चुअल करंसी बिटक्वाइन में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी जियोक्वाइन लॉन्च करने का ऐलान किया था। ये खबर जनवरी के दूसरे हफ्ते में मीडिया छाई थी और तब से ही देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री में भूचाल मचा हुआ है। हालांकि इस बारे में जियो की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। बावजूद इसके खबरे आते ही इसे जियो क्वाइन पर धोखाधड़ी शुरू हो गई है। आजकल व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में जियो कॉइन के 100 रुपए में लॉन्च होने का दावा किया जा रहा है, इसमें एक लिंक देकर यह भी दावा किया गया है कि 31 जनवरी 2018 से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले को फ्री में जियोकॉइन मिलेगा।

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वेबसाइट का यूआरएल reliance-jiocoin.com है। इस वेबसाइट को खोलने पर रिलायंस के लोगो के साथ रिलायंस जियोकॉइन लिखा हुआ आ रहा है जिससे की कई लोग इसे रिलायंस जियो की असली वेबसाइट समझ ले रहे हैं। वेबसाइट पर यह भी दावा किया गया है कि जियोकॉइन का शुरुआती दाम 100 रुपये प्रति कॉइन होगा। इस वेबसाइट पर लोगों को रजिस्टर करने के लिए उनसे उनका नाम, ईमेल भी मांगा जा रहा है।

जियो कॉइन की खबर पूरी तरह से फर्जी है- रिलायंस जियो 

इस बारे में जब रिलायंस जियो के अधिकारियों से संपर्क किया तो कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि जियो कॉइन की खबर पूरी तरह से फर्जी है। ऐसी किसी भी खबर पर विश्वास न करें। यदि आपके पास ऐसा कोई भी मैसेज आता है तो इससे आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

बिटक्वाइन ने बनाई दुनिया में पहचान

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अभी तक बिटक्वाइन का बोलबाला रहा है। साल 2017 में बिटक्वाइन ने नई ऊंचाईयों को छुआ जब इसके एक बिटक्वाइन की कीमत करीब 13 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। बिटक्वाइन को एक ऑनलाइन एक्सचेंज के माध्यम से कोई भी खरीद सकता है। इसकी खरीद-फरोख्त से फायदा लेने के अलावा भुगतान के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसे 2009 में एक अनजान इन्‍सान ने एलियस सतोशी नाकामोटो के नाम से क्रिएट किया था। इसके जरिए बिना बैंक को माध्‍यम बनाए लेन-देन किया जा सकता है।

 

Created On :   25 Jan 2018 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story