Alert: SBI ग्राहकों को आज हो सकती है परेशानी, नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

Alert: SBI ग्राहकों को आज हो सकती है परेशानी, नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं
हाईलाइट
  • एसबीआई का इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म होगा अपडेट
  • बैंक ने ग्राहकों के लिए किया अलर्ट
  • मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं हो सकती हैं बाधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बैंक ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियेंस देने के लिए अपने आज अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है। ऐसे में SBI ग्राहकों को पूरे दिन कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए यह जानकारी दी है। 

बैंक के अनुसार ग्राहक एक दिन के लिए सभी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का प्रयोग ग्राहक नहीं कर पाएंगे। हालांकि एटीएम का इस्तेमाल करते हुए कैश की निकासी कर सकेंगे।

फंड इनफ्लो से रुपये को मिलेगी मजबूती

इन सेवाओं का नहीं मिलेगा लाभ
आज आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं। इसका मतलब, एसबीआई बैंक के ग्राहक आज ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में समस्या आ सकती है। 

YONO ऐप पर भी पड़ेगा असर
इस अपडेशन का असर एसबीआई के योनो ऐप और योनो लाइट ऐप पर भी पड़ेगा, क्योंकि यहां पर भी सारी सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

अडानी एंटरप्राइजेज ने झारखंड में वाणिज्यिक कोयला खदान के लिए लगाई सफल बोली

बैंक ने किया ट्वीट
SBI ने अपने ट्वीट में कहा, हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि हम एक बेहतर ऑनलाइन बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म को अपग्रेड करें। इस अपग्रेड गतिविधि के दौरान, इंटरनेट बैंकिंग, योनो (YONO) और योनो लाइट (YONO Lite) 8 नवंबर 2020 को बाधित रह सकती है। हमें असुविधा के लिए खेद है।

Created On :   8 Nov 2020 3:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story