ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने सरकार से मिनिमम रेस्क्यू पैकेज दिए जाने की मांग

All India Motor Transport Congress demands government to provide minimum rescue package
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने सरकार से मिनिमम रेस्क्यू पैकेज दिए जाने की मांग
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने सरकार से मिनिमम रेस्क्यू पैकेज दिए जाने की मांग

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने सरकार द्वारा घोषित किये गए आत्म निर्भर पैकेज में अनदेखी पर निराशा जाहिर की है। मोटर कांग्रेस ने कहा है कि सरकार द्वारा देशव्यापी बंदी की वजह से सभी प्रकार के व्यापार को नुकसान पहुंचा है, जिससे सभी वर्गों को नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में इस नुकसान की भरपाई मुश्किल है। लिहाजा ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को राहत देते हुये मिनिमम रेस्क्यू पैकेज दी जाए।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतरण सिंह अटवाल के मुताबिक सरकार ने ट्रांसपोर्ट सेक्टर को राहत पैकेज का कोई भी फायदा नहीं दिया, जिससे 20 करोड़ लोंगो की भावना आहत हुई है। उन्होंने कहा है कि कोविड -19 काल मे ट्रांसपोर्ट सेक्टर को 2 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।

मोटर कांग्रेस ने यह भी कहा है कि सरकार ने किसान, मतस्य और पशुपालन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिये बहुत कुछ किया है, लेकिन ट्रांसपोर्टर समुदाय के लिए कुछ नही किया ,जो सप्लाई चेन की रीढ़ है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि सरकार की सोच में यह स्केटर नही है, जिसने संकट काल में भी देश भर में आवश्यक समानों की आवाजाही बनायी रखी।

मोटर कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि 70 फीसदी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय खत्म हो गई है। इनमें से 80 फीसदी छोटे ट्रांसपोर्टर हैं ,जिनकी माली हालत ठीक नही है , इसलिये केन्द्र सरकार से अब भी उम्मीद है कि सबका साथ , सबका विकास के तहत इस स्केटर की समस्याओं पर गौर करेगी।

-- आईएएनएस

Created On :   15 May 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story