मार्च तक सभी स्टेशन जगमगाएंगे एलईडी की रोशनी से, होगी 180 करोड़ की बचत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बिजली में कटौती के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल अगले साल 31 मार्च 2018 तक भारतीय रेलवे ने देश के सारे स्टेशनों पर एलईडी लाइट्स लगाने का फैसला लिया है। रेल मंत्रालय की ओर से दिए गए एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि रेल मंत्रालय नॉन-ट्रैकसन ऊर्जा जरूरतों को 100% एलईडी लाइटिंग मुहैया कराने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है जिसमें रेलवे कर्मचारियों की कॉलोनियों, रेलवे स्टेशनों, रेलवे प्लेटफॉर्मों पर एलईडी लाइट्स लगाना शामिल है।
बिजली की खपत होगी कम
मंत्रालय ने बयान में कहा है कि इस कदम से न केवल बिजली की खपत कम होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। नवंबर 2017 तक देश के 3,500 रेलवे स्टेशनों में एलईडी बल्ब लगाए जा चुके हैं। इनमें 20 लाख एलईडी बल्ब लगाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि इससे रेलवे की बिजली खपत में करीब 10 प्रतिशत की बचत होगी यानी इससे कुल 24 करोड़ यूनिट बिजली की बचत होगी, जिसकी लागत सालाना 180 करोड़ रुपए है।
रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टरों में लगे एलईडी लाइट
मंत्रालय की ओर से जोनल रेलवे को निर्देश दिए गए हैं कि सभी रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टरों में एलईडी लाइट लगाई जाए। बता दें कि जोनल रेलवे अक्टूबर 2017 तक सरकार के डोमेस्टिक एफीसिएंट लाइटिंग प्रोग्राम (डीईएलपी) के तहत तकरीबन 20 लाख एलईडी लाइट का वितरण रेलवे कर्मचारियों को कर चुका है।
सभी ट्रेनों के कोच में लगेंगी एलईडी
मंत्रालय केवल स्टेशनों और रेलवे कर्मचारियों की कॉलोनियों को ही पर्यावरणानुकूल बनाने के प्रयास नहीं कर रहा है। बल्कि इनके यह प्रयास रेलों में भी दिखाई देने वाले हैं। दरअसल रेलवे अपनी सभी ट्रेनों के कोचों में भी एलईडी लाइट लगाना चाहता है। इसी प्लान के तहत 1300 नॉन-एसी, सेकेंड क्लास और 3 टियर स्लीपर कोच में पूरी तरह से एलईडी लाइट लगाई जा चुकी हैं।
Created On :   20 Dec 2017 12:12 PM IST