लूट सको तो लूट लो : Amazon और Flipkart लाया Independence day पर खास सेल

amazon and flipkart launch special offers for independence day
लूट सको तो लूट लो : Amazon और Flipkart लाया Independence day पर खास सेल
लूट सको तो लूट लो : Amazon और Flipkart लाया Independence day पर खास सेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Independence day आने ही वाला है। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी अपने ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स कंपनी Amazon और Flipkart खास सेल ऑफर लेकर आई है। इस सेल में कंपनियां अपने ग्राहकों को 71% तक का डिस्काउंट दे रही है। Amazon की "the great indian sale" 9 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी, जबकि Flipkart की "the big freedom sale" भी 9 अगस्त से ही शुरू होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। 

Amazon में क्या है खास? 

Amazon की the great indian sale में इस बार Smartphone और एसेसरीज पर 40% और इलेक्ट्रॉनिक्स पर 50% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही अगर आप SBI के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करते हैं, तो आपको 15 फीसदी का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Amazon Pay से बुकिंग करने पर भी 15% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा। इस सेल में आपको IPhone5S,6,6S,7,7S पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही Samsung और Oneplus के Smartphone पर भी  2000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एसेसरीज जैसे हेडफोन्स पर भी 40% या उससे ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर का फायदा आप ले सकते हैं। 

Flipkart क्या दे रहा है खास? 

Flipkart की the big freedom sale पर कंपनी कुछ प्रोडक्ट्स पर 71% तक का डिस्काउंट दे रही है। इस सेल में Redmi Note4 पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart की इस सेल पर अगर आप HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। इस सेल में आपको Google Pixel L पर 18 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद ये फोन आपको 48,999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी कई Smartphones पर 1000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। 

 

Created On :   9 Aug 2017 9:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story