Lockdown 3: Amazon और Flipkart पर आज से इन प्रोडक्ट की शुरू हुई बिक्री, सरकार ने रखी ये शर्त

Lockdown 3: Amazon और Flipkart पर आज से इन प्रोडक्ट की शुरू हुई बिक्री, सरकार ने रखी ये शर्त
Lockdown 3: Amazon और Flipkart पर आज से इन प्रोडक्ट की शुरू हुई बिक्री, सरकार ने रखी ये शर्त
Lockdown 3: Amazon और Flipkart पर आज से इन प्रोडक्ट की शुरू हुई बिक्री, सरकार ने रखी ये शर्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 2 हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है। तीसरा चरण 4 मई यानी कि आज से शुरू होकर 17 मई तक चलेगा। लॉकडाउन के इस तीसरे फेज की अच्छी बात यह कि यहां पहले की अपेक्षा कई क्षेत्रों में छूट मिलेगी। इसी के साथ आज से ऐमजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी प्रॉडक्ट्स की भी डिलिवरी भी शुरू हो गई है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। 

ब्रिक्री शुरू करने के लिए सरकार की शर्त के अनुसार यह सुविधा सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए ही होगी। रेड जॉन के लिए अभी भी गैर जरूरी प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। इनमें स्मार्टफोन के स्टोर भी शामिल हैं। साथ ही लोग इन स्टोर्स के जरिए स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।

COVID-19: Aarogya Setu ऐप अब सभी को डाउनलोड करना अनवार्य, जानें इसके बारे में

इन सामग्री की होगी बिक्री
आज से शुरू हुई बिक्री में स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ऑर्डर कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसा इनमें AC, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्डवेयर और लेखन सामग्री खरीद सकेंगे।

ये है गाइडलाइन 
सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, देश के राज्यों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है। इसके तहत ग्रीन और ऑरेंज जोन में 4 मई यानी कि आज से गैर-जरूरी सामान की बिक्री ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो जाएगी। यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही बिक्री से जुड़े कार्य किए जाएंगे। जबकि देश के रेड जोन में गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी नहीं हो सकेगी। इन क्षेत्रों में लोगों तक केवल जरूरी सामान ही पहुंचाया जाएगा।  

Pixel Series: Google का सस्ता Pixel स्मार्टफोन 22 मई को हो सकता है लॉन्च

रेड और ग्रीन जोन के बारे में जानें
कोरोना वायरस के संक्रमण के आधार पर देश के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। इनमें से रेड जोन में उन जिलों को रखा गया है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं जहां 14 दिनों से अधिक समय तक कोई नए मरीज या संक्रमित सामने नहीं आए हैं, वे ऑरेंज जोन में आते हैं। बात करें ग्रीन जोन की तो इनमें ऐसे जिले शामिल हैं, जहां पिछले 21 दिनों में संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। 

Created On :   4 May 2020 4:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story