अमेजॉन ने लॉन्च किया अपना वेब-ब्राउजर, जानिए क्यों दूसरे ब्राउजर से है बेहतर

Amazon has launched its own web browser for Android devices.
अमेजॉन ने लॉन्च किया अपना वेब-ब्राउजर, जानिए क्यों दूसरे ब्राउजर से है बेहतर
अमेजॉन ने लॉन्च किया अपना वेब-ब्राउजर, जानिए क्यों दूसरे ब्राउजर से है बेहतर


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक "अमेजॉन" अब इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार है। दरसअल अमेजॉन ने एंड्राएड यूजर्स के लिए एक नया वेब ब्राउजर लॉन्‍च किया है। इस एप को खासतौर से डिवाइसेज पर कम स्पेस कंज्यूम करने के लिए बनाया गया है। इस वेब ब्राउजर की खास बात ये है कि ये स्लो इंटरनेट स्पीड में भी बेहतर काम करेगा। 

अमेजॉन का दावा है कि ये ब्राउजर न सिर्फ इस्‍तेमाल में बहुत हल्‍का और फास्‍ट है बल्कि स्‍लो इंटरनेट स्‍पीड में भी उम्‍मीद से बेहतर काम करता है। साथ ही इसकी अपडेट फाइलें भी काफी हल्‍की होंगी, जिससे यूजर के डेटा पैक पर लोड नहीं पड़ता। Android 5.0या उससे ऊपर के सभी वर्जन में ये ब्राउजर काम करेगा। एक और बात यह है कि अमेजॉन ने यह ब्राउजर पिछले महीने ही लॉन्‍च कर दिया था, लेकिन अबतक उसका कोई प्रमोशन नहीं किया।

 

ब्राउजर का साइज 3MB 

अमेजन के इस लाइट वेब ब्राउजर का साइज 3MB है। कंपनी ने ये दावा किया गया है की यह बिना किसी अतिरिक्त परमिशन के प्राइवेट यूजर अनुभव ऑफर करता है। ये एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ब्राउजर का नाम इंटरनेट (Internet) ही है और स्तेमाल में बहुत हल्का और फास्ट है। साथ ही इस ब्राउजर पर आप प्राइवेट ब्राउजिंग भी बहुत आसानी से कर सकेंगे। 

 

प्राइवेट मोड है खासियत

Internet वेब ब्राउजर की सबसे बड़ी खासियत है इसका प्राइवेट मोड। जी हां आजकल तमाम यूजर्स ये चाहते हैं कि मोबाइल ब्राउजर पर उनके द्वारा ओपन की गईं साइटों की जानकारी किसी दूसरे को न हो। यानि ब्राउजर की हिस्‍ट्री से सर्फिंग की डीटेल्‍स मालूम न की जा सकें। प्राइवेट मोड या incognito विंडो का ऑप्‍शन तो कई ब्राउजर्स पर मौजूद है, लेकिन Internet ब्राउजर पर नॉर्मल और प्राइवेट नाम से दो आसान मोड दिए हैं। जिसके बाद आप आसानी ने बिना किसी झंझट के लगातार मोड बदलकर इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं।

 

Created On :   19 April 2018 12:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story