कोरोन वायरस के खिलाफ अभियान में भारत को 9 करोड़ रुपये की मदद देगा अमेरिकन एक्सप्रेस

American Express pledges Rs 9 cr to help those combating Covid 19 in India
कोरोन वायरस के खिलाफ अभियान में भारत को 9 करोड़ रुपये की मदद देगा अमेरिकन एक्सप्रेस
कोरोन वायरस के खिलाफ अभियान में भारत को 9 करोड़ रुपये की मदद देगा अमेरिकन एक्सप्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ अभियान में 9 करोड़ रुपये की मदद देगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस वैश्विक संकट में आगे आकर अथक काम कर रहे लोगों की वित्तीय मदद के रूप में 9 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जतायी गयी है।"

इसमें प्रधानमंत्री नागरिक सहायाता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) में योगदान के साथ स्थानीय संगठनों की मदद शामिल है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने "हंगर हीरोज" नाम से पहल के लिये भागीदारी की है। इसके तहत महामारी से सर्वाधिक प्रभावित परिवार को राशन और जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है।

Created On :   11 Jun 2020 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story