यहां स्कूटी खरीदने पर महिलाओं को सब्सिडी, पीएम करेंगे उद्घाटन

Amma Two-Wheeler Scheme: Women will get Rs 25,000 for purchasing scooty
यहां स्कूटी खरीदने पर महिलाओं को सब्सिडी, पीएम करेंगे उद्घाटन
यहां स्कूटी खरीदने पर महिलाओं को सब्सिडी, पीएम करेंगे उद्घाटन

 


डिजिटल डेस्क, चैन्नई । 24 फरवरी को तमिलनाडु की पूर्व सीएम और प्रदेश की राजनीति में आयरन लेडी कही जाने वाली जे.जयललिता की 70वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। जयललिता ने अम्मा के नाम से तमिलनाडु की जनता के दिलों पर राज किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐसी योजनाएं लागू की जो पूरे देश के लिए मिसाल बन गईं।आज भले ही वो लोगों के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कई योजनाएं परस्पर जारी हैं और उनके जन्म दिवस के मौके पर उन्हीं की एक योजना "अम्मा टू-व्हीलर स्कीम" का उद्घाटन किया जाएगा। खास बात ये है कि इस स्कीम का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा। गौरतलब है कि जयललिता ने सबसे पहले तमिलनाडु विधानसभा में इसकी घोषणा की थी। इस स्कीम के तहत महिलाओं को दोपहिया वाहन खरीदने पर 25 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-जन्मदिन विशेष : "सिल्वर जुबली" से "आयरन लेडी" बनने तक का सफर

क्या है स्कीम?

तमिलनाडु की वो महिलाएं जिनकी सालाना आमदनी 2.5 लाख से कम है, उन्हें 125 सीसी तक के टू ह्वीलर की खरीद पर 50 फीसदी या 25 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। हर परिवार में एक ही महिला इसके लिए एलिजिबल होंगी। इसमें उन परिवारों को तवज्जो दी जाएगी, जिन्हें महिलाएं चलाती हैं। विधवा, विकलांग या ट्रांसजेंडर होने पर भी प्राथमिकता मिलेगी।

 

Image result for अम्मा टू-व्हीलर स्कीम'

 

आम्मा ने कई स्किमों के जरिए जीता था जनता का दिल

आपको बता दें कि तमिलनाडु की सत्‍ता पर दो दशक से अधिक राज करने वाली जय‍ललिता ने हमेशा आम आदमी को ध्‍यान में रखा। सत्‍ता दर सत्‍ता उन्‍होंने ऐसे कई फैसले लिए, जो लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता को बुलंदियों पर ले गए। पेट से लैपटॉप तक की जरूरत को उन्‍होंने साधा और 6 बार मुख्‍यमंत्री बनीं। उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ अम्‍मा उनवगम का माना जाता है। ये कैंटीन की ऐसी चेन है जिसमें काफी कम कीमत पर लोगों को भोजन मिलता है। खास बात ये है कि केवल गरीबों के लिए ही नहीं बल्कि सभी आय वर्ग के लोगों के लिए यह कैंटीन खुली रहती है। इसे अम्‍मा ने 2013 में शरू किया था। अब उनके नहीं रहने पर भी पार्टी जनता को लुभावने ऑफर देने का सिलसिला जारी रखना चाहती है।

 

Image result for अम्मा टू-व्हीलर स्कीम'

 

जयललिता के बाद तमिलनाडु की राजनीति में कई बदलाव

तमिलनाडु की राजनीति में जयललिता की मौत के बाद बड़े परिवर्तन आए हैं। तमिलनाडु की मुख्यंमत्री जे जयललिता की मौत के बाद राज्य में नाटकीय बदलाव हुए हैं. एआईएडीएके प्रमुख की मौत के बाद पार्टी में वर्चस्व को लेकर शशिकला और राज्य के डिप्टी सीएम पन्नीरसेलवम के बीच काफी खींचतान हुई थी। शशिकला के जेल जाने के बाद ओ. पन्नीरसेल्वम उप मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं और पलानी सामी सीएम बनाए गए हैं। 
वहीं तमिल के दो सुपरस्टार कमल हासन और रजनीकांत ने तमिलनाडु की राजनीति में उतरने का ऐलान किया है। कमल हासन ने गुरुवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा की है। उनकी पार्टी का नाम "मक्कल निधि मय्यम" है। राजनीतिक पार्टी की घोषणा के वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु में आम आदमी पार्टी के इन्चार्ज सोमनाथ भारती भी मंच पर मौजूद रहे।

 

Image result for अम्मा टू-व्हीलर स्कीम'

 

पीएम मोदी करेंगे तमिलनाडु का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के अलावा अगले दो दिन दमन, पुडुचेरी और गुजरात की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री आज सबसे पहले दमन पहुंचेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वो कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे और साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी तमिलनाडु का दौरा करेंगे। वो चेन्नई में दोपहिया योजना के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के अलावा अगले दो दिन दमन, पुडुचेरी और गुजरात की यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री आज सबसे पहले दमन पहुंचेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. वह कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे और साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी तमिलनाडु का दौरा करेंगे. वह चेन्नई में दोपहिया योजना के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

Created On :   24 Feb 2018 2:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story