अब Jio ला रहा है फिक्स्ड लाइन कनेक्शन, जानिए पूरी खबर

Anil ambani said Reliance Jio fixed line services will be come after wireless expansion
अब Jio ला रहा है फिक्स्ड लाइन कनेक्शन, जानिए पूरी खबर
अब Jio ला रहा है फिक्स्ड लाइन कनेक्शन, जानिए पूरी खबर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। Reliance इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि वायरलेस सेवाओं के विस्तार के बाद कंपनी की दूरसंचार सेवा शाखा Reliance Jio के लिए फिक्स्ड लाइन सेवाओं को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। अंबानी ने शुक्रवार को कंपनी की 40वीं वार्षिक आमसभा में शेयरधारकों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा हम Reliance Jio वायरलेस सेवाओं के विस्तार के बाद फिक्स्ड लाइन सेवाएं लाने की तैयारी में है।

अंबानी ने कहा, 'अगले चरण में हम घरों और उपक्रमों दोनों को फिक्स्ड लाइन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।' इससे पहले अंबानी ने कहा था कि Jio अगले 12 माह में अपने वायरलेस नेटवर्क को 99 प्रतिशत आबादी तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि देश में 4जी कवरेज 2जी से ज्यादा हो सकेगा।

4जी हैंडसेट लांच

Jio ने शुक्रवार को 4जी रेडी हैंडसेट पेश किया। यह हैंडसेट 50 करोड़ ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर उतारा गया है, जो अभी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पेशकश के तहत कंपनी एक केबल भी देगी जिसे टीवी से जोड़ा जा सकेगा। इस विशेष एसेसीरिज से फोन की सामग्री को बड़े स्क्रीन पर देखा जाएगा। 

Created On :   21 July 2017 8:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story