Apple की मदद से 600 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी अब ट्रेनें

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इंडियन रेलवे अपनी रेलों की स्पीड बढ़ाने पर विचार कर रही है और इसके लिए मिनिस्ट्री एप्पल जैसी ग्लोबल टेक्नीकल कंपनी से बात कर रही है। इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एसोचैम के एक कार्यक्रम में दी है। रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन की स्पीड 600 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने के लिए कई कंपनियों से बात की जा रही है।
रेल मंत्री ने और क्या कहा
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि देश के दो मेन रूट दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड को 200 किमी प्रतिघंटे तक बढ़ाने की 18 हजार करोड़ की योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है और जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि इंडियन रेलवे 6 महीने पहले सरकार ने ट्रेन की स्पीड को 600 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने के लिए कई टेक्नोलॉजी डेवलपर कंपनियों से बात की है।
सुरक्षा पर क्या बोले सुरेश प्रभु
रेलवे में सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए सुरेश प्रभु ने कहा कि यह हमेशा से ही चिंता का विषय रहा है। हम एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जो अल्ट्रासोनिक टेक्नोलॉजी के जरिए रेल डिब्बे में टूट-फूट का पता लगा सके। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि देश में टेक्नोलॉजी का इंपोर्ट नहीं किया जाएगा, बल्कि इसको यहीं पर डेवलप किया जाएगा।
Created On :   22 July 2017 11:10 AM IST