एशिया की आर्थिक वृद्धि दर सिर्फ 0.1 प्रतिशत रही

Asias economic growth rate is just 0.1 percent
एशिया की आर्थिक वृद्धि दर सिर्फ 0.1 प्रतिशत रही
एशिया की आर्थिक वृद्धि दर सिर्फ 0.1 प्रतिशत रही

बीजिंग, 19 जून (आईएएनएस)। एशियाई विकास बैंक ने आशंका जताते हुए कहा कि कोविड-19 से आर्थिक गतिविधियों में बाधा पहुंची है, साथ ही बाहरी मांग में भी कमी आयी है। इसलिए एशिया की विकासमान आर्थिक इकाइयों में 2020 की वृद्धि दर सिर्फ 0.1 प्रतिशत रही, जिसमें पूर्वी एशियाई क्षेत्र की विकास दर 1.3 प्रतिशत है, जो इस साल में एकमात्र वृद्धि पाने वाला उपक्षेत्र है।

दक्षिण एशिया में 2020 की आर्थिक वृद्धि दर 3 प्रतिशत कमी के साथ 6 से 4.9 प्रतिशत तक पहुंचेगी। एशियाई विकास बैंक का अनुमान है कि एशिया की विकासमान आर्थिक इकाइयों में मुद्रास्फीती दर 2.9 प्रतिशत है, जो अप्रैल के अनुमान की 3.2 प्रतिशत से कम होगी।

गौरतलब है कि एशियाई विकास बैंक की स्थापना 1966 में हुई, जिसके 49 एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सदस्यों समेत कुल 68 सदस्य हैं।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Created On :   19 Jun 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story