‘कैशलेस’ हुए ATM, बैंकों में बढ़ी लोगों की भीड़ और बाजार पड़ा सुस्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बाजार में खरीदारी में आज भी कैश का ही उपयोग होता है । अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के साथ ही अन्य वस्तुआें की खरीदारी शुभ मानी जाती है इसलिए बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए घर से निकले लेकिन रास्ते में उन्हें एटीएम से कैश न निकलने से भारी परेशानी हुई। लिहाजा बैंक में जाकर कैश निकालनी पड़ी। बता दें शहर पूरी तरह "कैशलेस" नहीं होने से अधिकांश व्यवहार आज भी कैश से ही होते है। कार्ड स्वाइप हुए वहां ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन जहां कार्ड स्वाइप की व्यवस्था नहीं थी, वहां कैश के लिए लोगों को अलग-अलग बैंकों के एटीएम पर दस्तक देनी पड़ी।
बैंक में बढ़ी भीड़
नागपुर सहित देश भर में फिलहाल कैश की किल्लत बनी हुई है। शहर में विविध बैंकों के करीब 500 एटीएम हैं, जिनमें से 20 फीसदी एटीएम बुधवार को भी खाली पड़े रहे। जिन एटीएम में कैश नहीं, वहां एटीएम बंद और आउट आफ सर्विस के बाेर्ड लगे हुए थे। कई ऐसे एटीएम भी रहे जहां कैश नहीं होने से शटर ही लगा मिला। अक्षय तृतीया के दिन महल, सीताबर्डी, सदर, इतवारी, जरीपटका, सक्करदरा, मानेवाड़ा, इंदोरा, गोकुलपेठ, धरमपेठ इलाके में लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है। लोग खरीदारी के लिए इन जगहों पर पहुंचते हैं। कैश के लिए लोग इधर से उधर एटीएम की तलाश करते रहे। किसी की तलाश जल्दी पूरी हुई, किसी को थोड़ा समय मिला। एटीएम में कैश की किल्लत को देखते हुए लोगों ने बैंक जाकर नकदी निकाली। हर दिन की अपेक्षा बुधवार को बैंक में भीड़ ज्यादा थी। सोने-चांदी, धातु, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भीड़ रही।
एक- दो दिन में खत्म हो जाएगी समस्या
बैंक के सूत्रों ने कहा कि, कल की अपेक्षा आज कैश की किल्लत कम रही। गुरुवार को इसमें आैर सुधार होगा आैर शुक्रवार से कैश की कमी की समस्या खत्म हाे जाएगी। सिस्टम में सुधार के चलते भी कई एटीएम खाली पड़े हुए हैं।
Created On :   19 April 2018 11:53 AM IST