विमानन कंपनियों को वैश्विक स्तर पर 2020 में 84.3 अरब डॉलर का नुकसान होगा : आईएटीए

Aviation companies to lose $ 84.3 billion globally in 2020: IATA
विमानन कंपनियों को वैश्विक स्तर पर 2020 में 84.3 अरब डॉलर का नुकसान होगा : आईएटीए
विमानन कंपनियों को वैश्विक स्तर पर 2020 में 84.3 अरब डॉलर का नुकसान होगा : आईएटीए

नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय एयर ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने मंगलवार को कहा कि 2020 में वैश्विक स्तर पर विमानन कंपनियों को 84.3 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है।

वैश्विक हवाई परिवहन उद्योग के लिए आईएटीए के वित्तीय परिदृश्य के अनुसार, विमानन कंपनियों को 2020 में 84.3 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है।

विमानन उद्योग का राजस्व 2019 के 838 अरब डॉलर से 50 प्रतिशत गिरकर 419 डॉलर पर आ सकता है।

अनुमान में कहा गया है कि 2021 में नुकसान 15.8 अरब डॉलर हो सकता है, क्योंकि राजस्व बढ़कर 598 अरब डॉलर पहुंच सकता है।

आईएटीए के महानिदेशक और सीईओ अलेक्जेंडर डी जुनिएक ने एक बयान में कहा, अंततोगत्वा 2020 उड्डयन इतिहास का सबसे बुरा साल होने जा रहा है। इस साल उद्योग को प्रतिदिन औसतन 23 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा। कुल नुकसान 84.3 अरब डॉलर होगा।

जुनिएक ने कहा, इसका अर्थ यह कि इस वर्ष अनुमानित 2.2 अरब यात्रियों के आधार पर विमानन कंपनियों को 37.54 डॉलर प्रति यात्री नुकसान होगा। इसलिए सरकारी वित्तीय राहत जरूरी है, क्योंकि विमानन कंपियां नकदी संकट से जूझ रही हैं।

उनके अनुसार, चूंकि कोविड-19 का दूसरा तथा अधिक नुकसानदायक दौर नहीं आने वाला है, लिहाजा यातायात की सबसे बुरी स्थित संभवत: समाप्त हो चुकी है।

मौजूदा समय में आईएटीए कोई 290 विमानन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है, जो वैश्विक हवाई यातायात का 82 प्रतिशत हैं।

Created On :   9 Jun 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story