नवंबर में हुई बजाज ऑटो की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी

Bajaj Auto sales up 5 percent in November
नवंबर में हुई बजाज ऑटो की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी
नवंबर में हुई बजाज ऑटो की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी
हाईलाइट
  • नवंबर में हुई बजाज ऑटो की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी

मुंबई, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। दोपहिया और कमर्सियल वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने मंगलवार को साल-दर-साल के आधार पर नवंबर के दौरान कुल बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

कंपनी के अनुसार समीक्षाधीन माह के दौरान पिछले साल के नवंबर की तुलना में कुल बिक्री 4,03,223 इकाइयों से बढ़कर 4,22,240 इकाई हो गई है।

हालांकि, बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल नवंबर में बेची गई 2,07,775 इकाइयों की बिक्री की गई थी, लेकिन इस साल नवंबर में केवल 1,98,933 इकाइयों की बिक्री हुई, जिसका मतलब पिछले नवंबर की तुलना में इस बार बिक्री में माइनस 4 फीसदी गिरावट दर्ज कि गई है।

2019 में नवंबर महीने के दौरान 1,95,448 यूनिट्स से कंपनी का कुल निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,23,307 यूनिट हो गया है।

दोपहिया वाहनों के संदर्भ में, कंपनी की कुल बिक्री पिछले साल नवंबर में बेची गई 3,43,446 इकाइयों से 12 प्रतिशत बढ़कर इस बार 3,84,993 इकाई हो गई है।

समीक्षाधीन माह में कमर्सियल वाहन की बिक्री 38 प्रतिशत घटकर 37,247 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 59,777 इकाई थी।

एवाईवी-एसकेपी

Created On :   1 Dec 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story