बुरहानपुर के केले को दुनिया में मिलेगी पहचान : शिवराज

Banana of Burhanpur will be recognized in the world: Shivraj
बुरहानपुर के केले को दुनिया में मिलेगी पहचान : शिवराज
बुरहानपुर के केले को दुनिया में मिलेगी पहचान : शिवराज
हाईलाइट
  • बुरहानपुर के केले को दुनिया में मिलेगी पहचान : शिवराज

बुरहानपुर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला केला उत्पादक जिले के तौर पर पहचाना जाता है। मुख्यंमत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जिले में केला एक्सपोर्ट क्लस्टर बनाने का ऐलान किया है।

चौहान ने बुरहानपुर जिले में 248 कार्यो का भूमिपूजन तथा 12 कार्यो का लोकार्पण करते हुए कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत बुरहानपुर में केला एक्सपोर्ट क्लस्टर बनाया जाएगा। बुरहानपुर के केले को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। यहां केला आधारित उद्योगों की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने धूलकोट को तहसील का दर्जा दिए जाने, ताप्ती पुल का नाम राजेंद्र दादू सेतु रखे जाने, ग्राम देड़तलाई में महानायक की मूर्ति की स्थापना, ग्राम बसाड़ को बुरहानपुर में शामिल करने और धूलकोट में कॉलेज के नए भवन बनाए जाने की घोषणा की।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   23 Sept 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story