इस बैंक ने अपने निवेशकों को कर दिया है मालामाल, IPO में जमकर लगाए पैसे

bandhan bank market debut lists at 33 percent premium
इस बैंक ने अपने निवेशकों को कर दिया है मालामाल, IPO में जमकर लगाए पैसे
इस बैंक ने अपने निवेशकों को कर दिया है मालामाल, IPO में जमकर लगाए पैसे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्राइवेट सेक्टर में एक बैंक ऐसी भी है, जिसने हाल ही में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम बंधन बैंक की बात कर रहे हैं। इस बैंक के IPO में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे। इसके बाद बैंक के शेयर ने एक्सचेंज पर लिस्ट होते ही निवेशकों को 33 फीसदी तक का बड़ा मुनाफा दिया। IPO 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च 2018 को बंद हो गया था।

जानकारी के अनुसार बंधन बैंक का मार्केट कैप 57 हजार करोड़ रुपए है। पिछले दो वित्त वर्ष से बैंक को अच्छा मुनाफा हो रहा है। इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को 1500 करोड़ रुपए के मुनाफे की उम्मीद है। 31 दिसंबर 2017 तक बंधन बैंक के 887 ब्रांच और 430 एटीएम हैं और उसके 21.3 करोड़ कस्टमर्स हैं। बंधन बैंक का IPO 14.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके साथ ही निवेशकों ने बंधन बैंक के IPO में जमकर पैसे लगाए थे।

 

 

बैंक का शेयर NSE पर 33 फीसदी प्रीमियम
बंधन बैंक का शेयर NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर 33 फीसदी प्रीमियम के साथ 499 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। जबकि BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर शेयर 29.33 फीसदी प्रीमियम के साथ 485 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। इस लिहाज से एक हफ्ते पहले बैंक के IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) में पैसा लगाने वाले को 33 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

2015 में मिला था बैंकिंग लाइसेंस
यह बंधन बैंक कोलकाता स्थित प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, जो अब वहां का प्रमुख बैंक बन गया है। इसने अगस्त 2015 से बैंकिंग कारोबार शुरू किया था। आज इस बैंक के पास 12 करोड़ ग्राहक और 98 लाख माइक्रो लोन ग्राहक हैं। साथ ही बंधन बैंक के पास 21 लाख जनरल बैंकिंग ग्राहक हैं। बता दें कि इस बैंक ने 2001 में माइक्रो फाइनेंस कारोबार से शुरुआत की थी और फिर 2015 में इसे बैंकिंग लाइसेंस भी मिल गया था। ईस्ट और नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के साथ बंगाल, असम और बिहार में बैंक का डिस्ट्रीब्यून नेटवर्क मजबूत है।

Created On :   27 March 2018 8:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story