शेयर बाजार में बंधन बैंक का धमाकेदार आगाज, पहले हफ्ते में निवेशकों को मिला 33% प्रीमियम

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार में एक और शेयर लिस्टिंग हुई है। जिसमें कोलकाता के बंधन बैंक के शेयर्स स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बंधन बैंक के शेयरों की लिस्टिंग 375 रूपए के इशू प्राइस से 33% अधिक प्रीमियम पर 499 रूपए में हुई है। वहीं बीएसई पर स्टॉक 29.33 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 485 रुपये पर लिस्ट हुआ। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 494.80 के हाई पर पहुंचा। हाई प्राइस बंधन बैंक मार्केट कैप 58,888.78 करोड़ रुपए हो गया। बंधन बैंक के IPO में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे। बंधन बैंक का IPO 14.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था। IPO 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च 2018 को बंद हुआ था। बता दें कि बंधन बैंक ने मार्केट से 4473 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
21 सरकारी बैंकों को छोड़ा पीछे
मार्केट मैप के आधार पर अगर बात की जाए तो बंधन बैंक देश के 22 सरकारी बैंकों को में से 21 बैंकों को पछाड़ कर आगे निकल गई है। बता दें बंधन बैंक देश के सब्बसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट bank ऑफ इंडिया को नहीं पछाड़ पाया है, जिसका मार्केट मैप 2 लाख करोड़ से ज्यादे का है। वहीँ प्राइवेट बैंकों के मामले में मार्केट मैप के लिहाज से बंधन बैंक सातवें स्थान पर पहुंच गई है। इससे आगे एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक है। बता दें कि बंधन बैंक एक कमर्शियल बैंक है जिसका उद्देश्य उन लोगों तक पहुंच बनाना है जिन्हें अब तक मुख्य धारा के बैंकों ने कोई ख़ास तहरीज नहीं दी है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 45000 करोड़ रुपए है। इस फाइनेंशियल में कंपनी को 1500 करोड़ प्रॉफिट की उम्मीद है।
पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में मजबूत कर रहा है पकड़
बैंक ने 2001 में माइक्रो फाइनेंस कारोबार से शुरुआत की थी और 2015 में इसे बैंकिंग लाइसेंस मिला। अगस्त 2015 से बैंकिंग कारोबार शुरू किया। बंधन बैंक के पास 12 करोड़ ग्राहक हैं और बैंक के पास 98 लाख माइक्रो लोन ग्राहक हैं। बंधन बैंक के पास 21 लाख जनरल बैंकिंग ग्राहक हैं। 31 दिसंबर 2017 तक बैंक की कुल 887 शाखाएं थीं और 430 एटीएम लगे थे। ईस्ट और नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के साथ बंगाल, असम और बिहार में बैंक का डिस्ट्रीब्यून नेटवर्क काफी मजबूत स्थिति में है। बता दें पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अभी अन्य बैंकों की पहुंच कम है इसलिए इन इलाकों में बंधन बैंक अपनी पकड़ को और मजबूत कर रहा है।
Created On :   27 March 2018 5:19 PM IST