मोबाइल की तरह आपका बैंक अकाउंट नंबर भी हो जाएगा पोर्टेबल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

टीम डिजिटल, मुंबई.  मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह ही बैंक अकाउंट नंबर में भी पोर्टेबिलिटी का लाभ देने पर विचार चल रहा है. एक बार अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू होते ही आप दूसरे बैंक में खाता खोलकर पुराने अकाउंट नंबर को ही जारी रख सकते हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर एसएस मूंदड़ा ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्‍होंने कुछ साल पहले अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी की वकालत की थी. तब यह भले ही अपवाद लगा हो, लेकिन अब नई तरह के तकनीकी पेमेंट सिस्टम आ जाने के बाद और आधार नंबर के खातों से जुड़ने के बाद इसे लागू किए जाने की संभावना बढ़ी है. 

मूंदड़ा ने कहा कि रिजर्व बैंक की चिंता सभी लोगों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने तक सीमित है. केंद्रीय बैंक यह नहीं देख रहा कि ग्राहकों को ये सुविधाएं देने के लिए बैंक कितना शुल्क लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में आधार नामांकन हुआ है, एनपीसीआई ने प्लेटफॉर्म बनाया है. आईएमपीएस जैसे बैंकिंग लेनदेन के लिए कई ऐप शुरू किए गए हैं. ऐसे में खाता संख्या पोर्टेबिलिटी की भी संभावना बनती है. उन्‍होंने कहा कि रिजर्व बैंक धोखाधड़ी के जरिये अवैध रूप से होने वाले इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए जल्द ही अंतिम दिशा निर्देश जारी करेगा. इन नियमों में अनाधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन के मामले में ग्राहकों की देनदारी को सीमित रखने का प्रावधान किया जा सकता है. 

Created On :   31 May 2017 12:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story