ICICI बैंक को ठगों ने लगाया लाखों का चूना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंकों में लूट और धोखाधड़ी के मामलों के बाद भी बैंक ग्राहकों को धड़ल्ले से लोन दे देते हैं। फिर इसका खामियाजा बैंक को खुद भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ ICICI बैंक के साथ हुआ है। यहां पर भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का कर्मचारी बताकर बैंक से लोन ले लिया गया। ऐसा एक-दो लोगों ने नहीं पूरे 17 लोगों ने किया है।
ठगों ने बैंक को मंत्रालय की फर्जी सैलरी स्लिप और कर्मचारी आईडी प्रूफ दिखा दी जिसके बाद बैंक ने इनका लोन एक्सेप्ट कर लिया। लोन देने के एक साल बाद बैंक अधिकारियों ने सीबीआई को इस ठगी के बारे में जानकारी दी और साथ ही कार्यवाही की मांग की। बता दें कि यह ठगी जून 2016 में हुई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद सीबीआई से इन अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के झंडेवालान स्थित वीडियोकॉन टावर में ICICI बैंक की एक ब्रांच है। इस बैंक में पर्सनल लोन विभाग में मनोज कुमार उपाध्याय ने सीबीआई को बताया कि हमें पता लगा कि मार्केट में ठगी करने वाला एक गैंग काम कर रहा है, जो कि भारत सरकार के मंत्रालय के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से लोन ले रहा है। मनोज कुमार ने आगे बताया कि इसके बाद हमने बैंक से लोन लेने वाली फाइलों को खंगाला तो 17 लोग ऐसे मिले जो बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन ले चुके हैं। इन 17 लोगों ने बैंक से करीब 93.80 लाख का लोन लिया है।
वहीं इस मामले में बैंक के जांच अधिकारियों ने यह भी पाया कि ये सारे लोन किसी बैंक के जरिए पास नहीं किए गए। इन सारे लोन को जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर में बैंक के डायरेक्ट सेलिंग एजेंट (डीएसए) ने पास किया है जिसका नाम एसआरडी फाइनैंस सर्विस हैं। बता दें कि इस तरह की ठगी का शिकार दिल्ली के बैंक ही नही देश के कई शहरों के बैंकों में भी हुए हैं।
Created On :   17 Sept 2017 1:44 PM IST