हाईकोर्ट पहुंचा बैंक हड़ताल का मामला, आवेदनकर्ता ने कहा- हुआ मौलिक अधिकारों का हनन 

Bank strike reached HC, applicant said its violation of fundamental rights
हाईकोर्ट पहुंचा बैंक हड़ताल का मामला, आवेदनकर्ता ने कहा- हुआ मौलिक अधिकारों का हनन 
हाईकोर्ट पहुंचा बैंक हड़ताल का मामला, आवेदनकर्ता ने कहा- हुआ मौलिक अधिकारों का हनन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बैंककर्मियों की दो दिन की हड़ताल को लेकर महानगर एक वकील ने बांबे हाईकोर्ट में एक आवेदन दायर किया है। आवेदन में पेशे से वकील मैथ्यु निदुंपरा ने कहा है कि वह बैंक कर्मियों की अचानक हुई हड़ताल के चलते एक बिक्री अनुबंध (सेल डीडी) नहीं कर पा रहे है।

आवेदन में निदुंपरा ने कहा है कि बैंक कर्मियों ने बगैर किसी पूर्व सूचना के हड़ताल की है। उन्होंने इस संबंध में कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं की थी। उनकी अनपेक्षित हड़ताल के चलते बैंक से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं। इसका असर चेक क्लियरिंग पर भी पड़ रहा है, जिससे उनकी सेल डीडी प्रभावित हो रही है। याचिका में कहा गया है कि बैंक कर्मियों का इस तरह से हड़ताल पर जाना नागरिकों के मौलिक अधिकार को प्रभावित कर करता है।
 

Created On :   30 May 2018 7:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story