गुरुवार से सोमवार तक 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके बैंक से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण काम हों तो उन्हें जल्दी ही पूरा कर लें, क्योंकि इस हफ्ते बैंक गुरुवार से सोमवार तक 4 दिन बंद रहेंगे। इन दिनों में सिर्फ शनिवार को ही बैंक खुलेंगे। बता दें कि गुरुवार 29 मार्च को महावीर जयंती है और अगले दिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे। इस महीने का पांचवां शनिवार होने के कारण इस दिन बैंक खुले रहेंगे, जबकि अगले सोमवार को फिर बैंक रहेंगे।
जानकारी में बता दें कि शनिवार को बैंक तभी बंद होते हैं, जब महीने का दूसरा या चौथा शनिवार हो। मगर इस बार 31 मार्च को आने वाला शनिवार इस महीने का पांचवां शनिवार है। ऐसे में इस शनिवार को बैंक खुला रहेगा। यानी, बुधवार के बाद एक दिन के लिए शनिवार को बैंक खुला रहेगा और उस दिन सामान्य कामकाज भी होंगे।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन के महासचिव डी. थॉमस फ्रैंको राजेंद्र देव ने कहा है कि बैंक गुरुवार को महावीर जंयती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे। बैंकों में 31 मार्च (शनिवार) को कामकाज होगा और लगातार छुट्टियां नहीं रहेंगी जैसा कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है।
गौरतलब है कि सोमवार 2 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि वित्त वर्ष 2017 के खत्म होने के मद्देनजर इस दिन अकाउंट्स ऐनुअल क्लोजिंग का काम होगा। बैंक शनिवार को खुलेंगे, क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार होगा जबकि बैंक सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं।
Created On :   26 March 2018 5:59 PM IST