जल्दी निपटा लें काम, अगले 10 दिनों में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपभोक्ताओं के लिए यह एक तकलीफदेह संयोग है कि बैंक अगले 10 दिनों में 5 दिन बंद रहेंगे। 30 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे। 30 सितंबर को बैंक समेत तमाम सरकारी कार्यालयों में दशहरा का अवकाश रहेगा। एक अक्टूबर को रविवार है। दो अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते बैंकों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में लगातार तीन दिन तक बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। तीन दिनों की लगातार छुट्टी के पहले 23 और 24 सितंबर को भी लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। 23 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार है, जिसके चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि 24 सितंबर को रविवार के चलते बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में आप अपना काम जल्दी निपटा लें, ताकि बाद में होने वाली परेशानी से बच सकें।
कैश की रहेगी किल्लत
लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहने से त्योहार के इस मौसम में एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है। अगर आप कैश की किल्लत से बचना चाहते हैं, तो अपने लिए पहले से ही कैश का इंतजाम कर लीजिए। हालांकि बैंक अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि ऐसी कोई समस्या नहीं होगी। एटीएम में पर्याप्त कैश की व्यवस्था की जाएगी। बैंक अधिकारियों के दावों के विपरीत अक्सर देखा गया है कि लगातार बैंक बंद रहने की स्थिति में एटीएम खाली हो जाते रहे हैं।
Created On :   21 Sept 2017 9:11 PM IST