बैटरी ऊर्जा भंडारण कार्यक्रम ब्रिटेन में शुरू

Battery energy storage program started in UK
बैटरी ऊर्जा भंडारण कार्यक्रम ब्रिटेन में शुरू
बैटरी ऊर्जा भंडारण कार्यक्रम ब्रिटेन में शुरू

बीजिंग, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। चाइना ह्वानेंग द्वारा विकसित ब्रिटिश मिनटी बैटरी ऊर्जा भंडारण कार्यक्रम औपचारिक रूप से ब्रिटेन में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम की पूंजी-निवेश चाइना ह्वानेंग और क्वोशिन इंटरनेशनल द्वारा एक साथ दी गई। चाइना ह्वानेंग इस का निर्माण व संचालन संभालती है।

चाइना ह्वानेंग ने गुरुवार को ब्रिटेन में मिनटी बैटरी ऊर्जा भंडारण कार्यक्रम की शुरुआत की। चाइना ह्वानेंग के उप महाप्रबंधक वांग मिन ने कहा कि आज की दुनिया में ऊर्जा के विकास की स्थिति में बैटरी ऊर्जा भंडारण तकनीक के महत्व को बताया।

वांग मिन ने कहा कि भविष्य में बैटरी ऊर्जा भंडारण की तकनीक ग्रिड के लचीलेपन को उन्नत करने की मुख्य तकनीकों में से एक बन जाएगी।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   6 Dec 2019 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story