बिहार : ईंट भट्ठा, सीमेंट उद्योग को शतरें के साथ उत्पादना की अनुमति

पटना, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार ने राज्य में ईंट और सीमेंट उद्योग को शर्तो के साथ उत्पादन की अनुमति दे दी है। सरकार ने कहा है कि मजदूरों को राहत देते हुए सीमेंट और ईंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति दी गई है, हालांकि इनकी बिक्री पर रोक जारी रहेगी।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के बाद कतिपय शतोर्ं के साथ बिहार में कार्यरत 5,500 से ज्यादा ईंट-भट्ठों व सीमेंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति दी गई है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान उत्पादित ईंट और सीमेंट की बिक्री पर पूर्व की तरह यथावत रोक रहेगी।
उन्होंने कहा, लॉकडाउन के दौरान इस शर्त के साथ अनुमति दी गई है कि ईंट-भट्ठा संचालक राज्य और बाहर के करीब ढाई लाख मजदूरों के खान-पान व रहने की व्यवस्था कार्यस्थल पर ही करेंगे और उन्हें सुरक्षा सबंधित सभी मानकों जैसे मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ उनके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के कारण उत्पादन का कार्य बाधित होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए थे और उनका कहीं आना-जाना भी संभव नहीं था।
सरकार का मानना है कि उत्पादन की अनुमति मिलने से न केवल उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा, बल्कि उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी हो जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ईंट-भट्ठा क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ईंट-भट्ठा संचालक व उनके एक-दो व्यक्तियों को जिलाधिकारी द्वारा ईंट-भट्ठा पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पास निर्गत किया जाएगा तथा समय-समय पर जिलाधिकारी ईंट-भट्ठों की जांच करेंगे और शतोर्ं का उल्लंघन करने वाले संचालकों पर कार्रवाई करेंगे।
मोदी ने कहा कि इन्हीं शतरें के आधार पर राज्य में कार्यरत सीमेंट उद्योग को भी उत्पादन प्रारंभ करने की अनुमति दी गुई है।
Created On :   11 April 2020 10:31 PM IST