- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Brand Cairn now exclusively owned by Vedanta
कॉर्पोरेट पहचान : अब विशेष रूप से वेदांत के स्वामित्व में ब्रांड केयर्न

हाईलाइट
- वेदांता लिमिटेड ब्रांड नाम केयर्न का उपयोग बंद करेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । वेदांता लिमिटेड (केयर्न ऑयल एंड गैस बिजनेस) ने दोहराया है कि वह एक अलग इकाई है जिसका केयर्न एनर्जी पीएलसी से कोई संबंध नहीं है। केयर्न एनर्जी पीएलसी, स्कॉटिश तेल और गैस अन्वेषण कंपनी जिसे आमतौर पर केयर्न एनर्जी के रूप में भी जाना जाता है। दिसंबर 2021 तक अपनी कॉर्पोरेट पहचान के हिस्से के रूप में ब्रांड नाम केयर्न का उपयोग बंद कर देगी।
3 नवंबर को एक नियामक बयान में केयर्न ने कहा कि उसकी 13 दिसंबर, 2021 से प्रभावी कंपनी का नाम केयर्न एनर्जी पीएलसी से मकर एनर्जी पीएलसी में बदलने की है। यह केयर्न इंडिया आईपीओ के समय एक समझौते का पालन करता है कि नाम अंतत: बदल दिया जाएगा। भारत में हालिया विधायी परिवर्तन और संबंधित कर वापसी प्रक्रिया में हमारी भागीदारी को देखते हुए।अब हम योजनाबद्ध नाम परिवर्तन कर रहे हैं। वेदांत के अनुसार ब्रांड केयर्न विशेष रूप से इसके स्वामित्व में है।
परिवर्तन पर चर्चा करते हुए वेदांता के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा जब केयर्न एनर्जी पीएलसी ने वेदांत समूह को अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाद 2011 में अपने भारतीय परिचालन से बाहर कर दिया तो उसने ब्रांड नाम केयर्न का उपयोग करना जारी रखा। हालांकि ब्रांड केयर्न का स्वामित्व वेदांत लिमिटेड के पास है। तत्कालीन केयर्न इंडिया लिमिटेड वेदांत में तब से हमने कंपनी में बड़े पैमाने पर निवेश किया है और देशभर में अपने पदचिह्न् का विस्तार किया है।
(आईएएनएस)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl